Gwalior News: IPS की लोकेशन ट्रेस करते युवक गिरफ्तार, खनन माफियाओं के Whatsapp ग्रुप में देता था मिनट टू मिनट की जानकारी

Gwalior News: IPS की लोकेशन ट्रेस करते युवक गिरफ्तार, खनन माफियाओं के Whatsapp ग्रुप में देता था मिनट टू मिनट की जानकारी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में खनन माफियाओं का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब खनन माफिया पुलिस ऑफिसरों की निगरानी कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर में खनन माफिया से जुड़े एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है जो कि एक आईपीएस अफसर की लगातार लोकेशन ट्रेस करके खनन माफिया तक पहुंचाता था। आरोपी कार से पिछले 25 दिनों से महिला अफसर का पीछा कर रहा था और जब उन्हें उस पर संदेह हुआ तो उसको गिरफ्तार किया गया।

आईपीएस अधिकारी अनु बेनीवाल बिजौली में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रहीं है। इस इलाके से अवैध रेत खनन होकर निकलता है। अनु बेनीवाल जब रूटीन चेकिंग पर निकल रही थीं उनको सफेद रंग की कार दिखाई दी। यह कार बीते कई दिनों से उन्हें अपने आसपास दिख रही थी। उन्होंने एक आरक्षक को कार चालक को बुलाने भेजा तो वह आने की जगह आरक्षक से ही उलझ गया। तब तक और पुलिस वाले दौड़कर पहुंचे और उसे दबोचकर थाने ले आये।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम आमिर खान है। खनन माफिया ने उसे धंधे में बाधा बन रही प्रशिक्षु आईपीएस सुश्री बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर उसे मिनिट टू मिनिट ग्रुप में शेयर करने का काम सौंपा गया है। हर लोकेशन शेयर करने के बदले उसे पैसा मिलता है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )