Gwalior News: रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या का मामला, नातिन ने बाबा को पहले खिलाई नींद की गोली, फिर किया था काम तमाम

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुई रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि पुलिस को पता लगा है कि नातिन ने ही बाबा का काम तमाम किया था। उसने पहले रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक को नींद की गोलियां खिलाई और जब रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक सो गए उसके बाद उसका काम तमाम कर दिया।
पुलिस ने अभी तक मामले का खुलासा नहीं किया है। नींद की गोली देने के बाद जब रिटायर्ड होमगार्ड सैनिक गहरी नींद में चला गया था फिर उसका काम तमाम कर दिया गया। पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस जल्द पूरे मामले का खुलासा करेगी।
CATEGORIES मध्य प्रदेश