Morena News: नूराबाद में रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद युवक को मारी गोली , हुई मौत

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नूराबाद क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया। आपको बता दें की इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक व्यक्ति को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में दो अन्य व्यक्तियों के पैर में भी गोली लगी है। जिनको अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही नूराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और आरोपियों का पीछा किया। लेकिन मौका मिलते ही आरोपी भाग गए। पुलिस अभी आरोपियों की तलाश कर रही है। आपको बता दें यह पूरा विवाद रास्ते से निकलने को लेकर हुआ है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश