महाकाल के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 14 झुलसे, भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से भड़की आग

महाकाल के गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 14 झुलसे, भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से भड़की आग

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लग गई। आपको बता दें कि यह आग गर्भ गृह में लगी। इसमें पुजारी समेत 14 लोग झुलस गए हैं घायलों में 9 को इंदौर रेफर कर दिया गया है। हादसे के समय मंदिर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे और यहां पर होली बना रहे थे।

आपको बता दें कि उज्जैन के कलेक्टर नीरज सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुजारी संजीव आरती कर रहे थे। पीछे से किसी ने गुलाल डाला और आग लग गई थी। घायलों में 9 को इंदौर रेफर किया गया है। तीन को उज्जैन जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है 2 भर्ती हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )