Gwalior News: नशे में किया हुड़दंग तो हवालात में मनेगी होली, ग्वालियर में 1200 से ज्यादा जवान तैनात, सुबह से ही चेकिंग शुरू…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस ने सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है और 1200 से ज्यादा जवान बाजारों, चौराहा और सार्वजनिक स्थलों पर तैनात कर दिए गए हैं। यह पुलिस बल सोमवार की रात होली तक तैनात रहेगा। पुलिस ने कड़ी चेकिंग भी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि आज पुलिस शहर में कड़ी चेकिंग करेगी और शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोगों को हवालात पहुंचा जाएगा। इस बार होली के त्योहार पर लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता भी लागू है। इसलिए पुलिस अन्य सालों की तुलना में ज्यादा सतर्क और अलर्ट नजर आ रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश