MP News: महिला ने कई बार जबरन संबंध बनाने पर किया मजबूर, तंग आकर गुस्से में नाबालिग ने महिला को दे दी दर्दनाक मौत

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के उमरेठ के सिंदरई गुरैयाथर गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में ले लिया. नाबालिग का मेडिकल करवाकर आरोपी को छिंदवाड़ा किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। हत्या को लेकर नाबालिग ने एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर सब लोग हैरान हो गए।
दरअसल, आरोपी नाबालिग का कहना है कि महिला ने उससे शारीरिक संबंध बनाए थे. लेकिन संतुष्ट न होने पर उसे वह ब्लैकमेल करने लगी थी। खुद को महिला के चंगुल से छुटाने के लिए उसने पत्थर से हत्या कर दी। नाबालिग ने बताया कि महिला के पति ने बीस हजार रुपए भेजे थे। इसके बाद महिला ने उसके साथ पार्टी की और फिर संबंध बनाए लेकिन संतुष्ट नहीं होने की वजह से महिला किशोर से फिर संबंध बनाने की मांग कर रही थी और उसे जाने नहीं दे रही थी।
नाबालिग ने बताया कि महिला की हरकत पर उसे बहुत तेज गुस्सा आ गया और महिला के ऊपर उसने पत्थर पटक दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया। एसडीओपी परासिया जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि पूछताछ के दौरान हत्या के बात कबूलने पर कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.