ग्वालियर की नारायण बिहार कृषि मंडी में किसानों ने किया जमकर हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला…

ग्वालियर की नारायण बिहार कृषि मंडी में किसानों ने किया जमकर हंगामा,  जानिए क्या है पूरा मामला…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल में अब किसानों के लिए सरसों की खेती घाटे का सौदा बन गई है। जबकि किसान इसे अपने लिए… पीला सोना मानता है। दरअसल इस बार ग्वालियर चंबल में सरसों की आवक बंपर हुई है। सरकार ने सरसों का समर्थन मूल्य 5,640 निर्धारित किया है। लेकिन किसान जब अपनी सरसों को लेकर मंडी में पहुंचा… तो उसको निराशा हाथ लगी।

किसान की सरसों को मंडी के व्यापारी और औने पौने दाम में ले रहे थे…. यानि सरकार ने जो MSP की रेट 5,640 निर्धारित की है, उसे मंडी में चार हजार, साढ़े चार हजार से ज्यादा नही ले रहे थे। जिसको लेकर किसानों का गुस्सा फूड पड़ा। किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया। आनन – फानन में पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई l। मामले को शांत करने की कोशिश में लग गई।

 

Kakj

ऐसे में किसान परेशान है और सरकार से कह रहा है कि आप एक तरफ आय दोगुना करने की बात करते हो, लेकिन किसान को उसकी फसल का मूल दाम भी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस और प्रशासन ने मंडी के सदस्यों ने मिलकर व्यापारियों के साथ मिलकर बीच का रास्ता निकाला है। अब किसान की फसल की क्वालिटी को देखकर खरीददारी की जाएगी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )