Gwalior News: पिसाई केंद्र पर मिला अमानक खाद्य पदार्थ तो पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Gwalior News: पिसाई केंद्र पर मिला अमानक खाद्य पदार्थ तो पुलिस ने कर दी बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर। शहर में पिसाई केंद्र पर अमानक खाद्य पदार्थ मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर पिसाई केंद्र संचालक के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि खाद्य विभाग को कोतवाली थाना अंतर्गत दाल बाजार में महामाया पिसाई केंद्र पर खाद्य पदार्थों में मिलावट किए जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं। इस के बाद खाद्य विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने महामाया पिसाई केंद्र का औचक निरीक्षण किया।

Mm
इस दौरान टीम का नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह कर रहे थे। टीम ने जब मौके पर मिले खाद्य पदार्थों की जांच की तो वे मिलावटी पाए गए। तत्पश्चात खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने पुलिस को एक प्रतिवेदन दिया। जिस पर महामाया पिसाई केंद्र के प्रोपराइटर राकेश गोयल निवासी दौलत गंज के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 272, 273 के तहत कार्रवाई करते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )