ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की महत्वपूर्ण बैठक

ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने की महत्वपूर्ण बैठक

ग्वालियर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रविवार को ग्वालियर दौरे के मद्दे नजर पुलिस के द्वारा व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसी के चलते शनिवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी ली है। इसमें एयरपोर्ट से लेकर उनके रूट और वेन्यू स्थल यानी होटल आदित्याज तक करीब 2 हजार पुलिस कर्मियों का फोर्स तैनात रहेगा। हर एक स्थान पर राजपत्रित पुलिस अधिकारी प्रभारी रहेंगे।

बाहर से लगभग 990 पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों और आरएएफ का फोर्स ग्वालियर आ चुका है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को विशेष वायुयान से ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां से वे महाराजपुरा क्षेत्र में ही स्थित होटल आदित्याज पहुंचेंगे ।जहां वे भाजपा के कुछ नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बैठक लेंगे और पार्टी के पदाधिकारी को दिशा निर्देश भी देंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )