डबरा के सिंध नदी में कूदी लड़की की मिली लाश, पुलिस कर रही थी तलाश

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा विकासखंड में पिछले एक सप्ताह से लापता किशोरी की लाश आखिरकार सिंध नदी में ही मिली है। पुलिस द्वारा तीन दिन तक सर्चिंग के दौरान किशोरी की लाश नहीं मिलने के बाद रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन सोमवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने सिंध नदी में एक लड़की की लाश उतराती हुई देखी। तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने लाश को बरामद कर उसके लक्ष्मी कॉलोनी डबरा की रहने वाली नंदनी बाथम के रूप में शिनाख्त की।
यह लड़की 14 फरवरी की दोपहर को अपनी दादी से कुछ समय बाद आने की कहकर घर से चली गई थी। बाद में इसके जूते सिंध नदी के पुल पर रखे हुए मिले थे। वहीं उसके घर से सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें उसने अपने माता-पिता से आत्महत्या के लिए माफी मांगी थी। नंदिनी 11वीं की छात्रा थी। पुलिस ने अब आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है।