सिंध नदी के पुल से कूदी एक छात्रा, नदी में शव की पुलिस कर रही तलाश

सिंध नदी के पुल से कूदी एक छात्रा, नदी में शव की पुलिस कर रही तलाश

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में झांसी हाईवे पर बने सिंध नदी के पुल से एक 11वीं की छात्रा के नदी में छलांग लगाने की जानकारी मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर रात को भी शव की तलाश शुरू की थी यह कार्रवाई बुधवार को भी दोपहर तक जारी रही ।लेकिन छात्रा का शव फिलहाल बरामद नहीं हो सका है। इस बीच छात्रा द्वारा लिखा गया अपने माता-पिता के नाम सुसाइड नोट उसके घर से बरामद हुआ है।

यह लड़की मंगलवार को दोपहर अपनी दादी से कुछ देर बाद घर आने की कह कर गई थी। इसके बाद से वह गायब हो गई। पुल के ऊपर उसके स्पोर्ट्स जूते रखे मिले हैं। 11वीं की इस छात्रा का नाम नंदिनी बाथम है जो लक्ष्मी कॉलोनी में रहती है ।छात्रा ने सुसाइड नोट में माता पिता से माफी मांगी है। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है। छात्रा ने अपने पास रखे मोबाइल को किसी अन्य व्यक्ति का बताया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )