MP News: बुखार आने पर झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंच गया वृद्ध, इंजेक्शन लगते ही हुई मौत

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक वृद्ध की मौत हो गई है। आपको बता दें कि डॉक्टर ने जैसे ही वृद्ध को इंजेक्शन लगाया उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचाया पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला ब्योहारी क्षेत्र का है। आपको बता दें कि वृद्ध को बुखार आने के बाद परिजन इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
डॉक्टर उमेश द्विवेदी के क्लीनिक परिजन लेकर पहुंचे थे यहां पर इंजेक्शन लगाया गया था। इंजेक्शन लगने के बाद वृद्ध की हालत बिगड़ने लगी कुछ ही मिनट में उन्होंने दम तोड़ दिया। नाराज परिजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया घटना देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।
CATEGORIES मध्य प्रदेश