दतिया में एक पिता ने अपने ही खेत में बेटी और उसके प्रेमी को क्यों उतार दिया मौत के घाट , जानिए

दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने इस मामले में पिता पुत्र समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज किया है। लड़की दूसरी जाति के युवक के साथ शादी करना चाहती थी। जिससे पिता नाराज था मामला रूवाहा गांव का है। लड़की के पिता ने लड़की को मामा के घर भेज दिया था। लेकिन वहां से वह भाग गई थी।
शुक्रवार की रात को युवती के पिता ने और पुत्र ने और एक अन्य एक साथी ने मिलकर युवती के प्रेमी रोहित को गोली मार दी और युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी हैए। सेवढ़ा एसडीओपी अखिलेश गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती की गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस उसका पता लग रही थी। इस बीच पता चला की युवती के पिता अरविंद यादव के खेत में युवती और उसके प्रेमी रोहित की लाश पड़ी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश