ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी बस , दो दर्जन यात्री घायल

ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से भिड़ी बस , दो दर्जन यात्री घायल

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयसर ट्रक से एक बस टकरा गई है। यह बस श्रद्धालुओं से भरी हुई थी। श्रद्धालु महाकाल दर्शन के बाद मथुरा जा रहे थे। हादसे में ट्रक में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। बताया जा रहा की चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया है।

आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर मोहना के पास यह हादसा हुआ है। आपको बता दें कि तेलंगाना से करीब आधा सैकड़ा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए निकले थे। यह एक टूरिस्ट बस थी जिसमें सवार होकर श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे और यहां से दर्शन करने के बाद शुक्रवार की रात को वह मथुरा के लिए रवाना हुए थे। शनिवार सुबह मोहना बायपास पर आईसर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए जिससे पीछे से आ रही बस आयसर से टकरा गई।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )