MP Politics: लोकसभा चुनाव में सिंधिया के चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान आया सामने, कह दी यह बड़ी बात

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि भाजपा में टिकट पार्टी और वरिष्ठ नेतृत्व तय करता है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट मिल सकता है या किसी अन्य को भी मिल सकता है। यह पार्टी स्तर पर तय होता है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि राज्यसभा में 5 सीट खाली हैं। जिस में से ग्वालियर चंबल अंचल को प्रतिनिधित्व भी मिल सकता है।
नकुलनाथ के भाजपा में आने की अटकलें पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर का विरोध के चलते कई लोग आहत हैं। किसी को लगता है कि समाज सेवा के लिए भाजपा में आना है तो नकुलनाथ सहित सभी लोगों का स्वागत है। वीडी शर्मा ने मुरैना महापौर शारदा सोलंकी के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर कहा कि उन्होंने मुझसे और सिंधिया जी से सभी से मुलाकात की है। जब समय होगा तब सच सामने आएगा।