मंडला में दर्दनाक हादसा खड़े ट्रक से टकराई कार , चार लोगों की मौत

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक कार खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। चार महिलाओं समेत 6 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है। हादसा शुक्रवार की रात को मंडला – रायपुर हाईवे पर हुआ है। बोलेरो कार में 11 लोग सवार थे जो छिंदवाड़ा जिले से बिछिया में आयोजित मेले में शामिल होने आए थे।
सूचना पर बिछिया पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। एक महिला की हालत भी गंभीर है। जिसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश