आर्मी के वाइस चीफ बने रीवा निवासी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

आर्मी के वाइस चीफ बने रीवा निवासी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, उपमुख्यमंत्री ने दी बधाई

Subhash Kumar.

 

 

मध्य प्रदेश के रीवा जिला स्थित मुड़िला ग्राम में जन्मे लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय सेना का उप प्रमुख अर्थात वाइस चीफ बनाया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भारतीय सेना का उप प्रमुख बनाए जाने की खुशी में उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बधाई दी है।

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सोशल मीडिया एप एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि “भारतीय सेना में इस नवीन नियुक्ति के लिए मैं लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को बधाई देता हूं, एवं उनके उत्तम कार्यकाल की कामना करता हूं।” भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को दिन सोमवार, दिनांक 05 फरवरी को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ की जिम्मेदारी सौंपी गई। इनकी पढ़ाई रीवा स्थित सैनिक विद्यालय में हुई थी।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )