Morena News: रील्स बनाते समय चली गोली, घटनास्थल पर ही युवक की हुई दर्दनाक मौत

Subhash Kumar.
मुरैना. मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाते समय गोली चलने से एक युवक की दर्दनाक मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। अमृता की युवक अपने नाना के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां कट्टे को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट के लिए रील्स बनाने लगा इस दौरान गोली चल गई और उसके सीने में जा लगी, जिससे कि वह अचेत होकर वहीं पर गिर पड़ा। वहां उपस्थित लोगों की मदद से उसे चिकित्सालय ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस में घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया एवं पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम किया व शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक मोनू सिकरवार, उम्र 32 वर्ष, निवासी ग्राम खिटौरा अपने नाना के यहां बछिया स्थापना कार्यक्रम में छत्तरपुरा पोरसा गांव में कार्यक्रम के दौरान अवैध कट्टे को लेकर रील्स बनाते समय सीने में गोली चलने से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।