Gwalior News: प्रधानमंत्री मोदी का एक बार फिर ग्वालियर दौरा प्रस्तावित, हवाई अड्डे पर पहली बार जुटेंगे 1 लाख से ज्यादा लोग

Gwalior News: प्रधानमंत्री मोदी का एक बार फिर ग्वालियर दौरा प्रस्तावित, हवाई अड्डे पर पहली बार जुटेंगे 1 लाख से ज्यादा लोग

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर दौरा प्रस्तावित है। प्रशासन ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। तारीख अभी तय नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि ग्वालियर हवाई अड्डे पर इतना बड़ा कार्यक्रम पहली बार आयोजित होने जा रहा है। इसको लेकर ग्वालियर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं।

हवाई अड्डे पर यह कार्यक्रम 11 से 15 फरवरी के बीच होगा। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे जो एक लाख लोग बुलाए जाएंगे उनमें से ज्यादातर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े हितग्राही शामिल रहेंगे। इसके साथ ही बसों की पार्किंग के लिए भी कलेक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों ने बताया है कि लोकार्पण के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ अन्य लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )