Gwalior News: बीमारी से तंग आकर युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम , हुई मौत

Subhash Kumar.
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवक के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जिसमें परिजनों के द्वारा कहा गया कि मिर्गी नामक बीमारी से युवक परेशान था इस कारण से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस के द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
दरअसल ग्वालियर जिले के कुम्हरपुरा में किशोर कुमार नामक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। कुम्हरपुरा निवासी युवक महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीड़ी श्रमिक कॉलोनी में रह रहा था। बीते दिनों उसकी पत्नी एवं बच्चे गांव वापस गए हुए थे। इसी बीच अकेले होने पर मृतक किशोर कुमार ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
पड़ोसियों ने जब उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा तो पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा तैयार करते हुए मर्ग कायम कर शव परीक्षण उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिजनों के कथनानुसार मृतक किशोर कुमार अपनी मिर्गी की बीमारी से तंग आ चुका था, और शायद यही कारण रहा होगा कि उसने आत्महत्या कर लिया। हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।