मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Subhash Kumar 

 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इन दिनों दिल्ली में दौरे पर हैं। जहां उन्होंने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री से संसद भवन में हुई है।

 

डॉ मोहन यादव जब से मुख्यमंत्री बने हैं वह लगातार दिल्ली दौरे पर जाते रहे हैं और इस बीच में अलग-अलग शीर्ष नेताओं से मुलाकात करते रहे हैं। इसी क्रम में एक बार उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में एक लाल रंग का कार्ड दिखाई दे रहा है, जिससे कि यह प्रतीत होता है कि यह कोई आमंत्रण पत्र हो सकता है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के हाथ में कुछ कागजात भी दिखाई दे रहे हैं। डॉ मोहन यादव ने शीर्ष नेताओं से मुलाकात के पूर्व एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचकर कहा था कि हम केंद्र के दिशा निर्देशों पर कार्य करेंगे। इस दौरान उन्होंने सिविल यूनिफॉर्म कोड को लेकर भी बात की थी।

 

वही मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव भी काफी नजदीक हैं और ऐसे में लोकसभा चुनाव की तैयारी भी जोरों पर चल रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )