ग्वालियर में ब्यूटी पार्लर गर्ल को उसके दोस्त ने किया ब्लैकमेल, प्यार ठुकराया तो घर आकर की फायरिंग

ग्वालियर में ब्यूटी पार्लर गर्ल को उसके दोस्त ने किया ब्लैकमेल, प्यार ठुकराया तो घर आकर की फायरिंग

Subhash Kumar.

 

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बार फिर से फायरिंग की घटना सामने आई है। इस घटना में ब्यूटी पार्लर में कार्य करने वाली युवती के द्वारा प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा देने पर मनचले ने घर पहुंच कर घर के सामने फायरिंग की जिससे की गोली घर के दरवाजे में जाकर लगी। संबंधित थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाने के उपरांत पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दो आरोपियों आकाश एवं आदर्श के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल ग्वालियर जिले में ब्यूटी पार्लर में कार्यरत युवती से उसके दोस्त आकाश ने प्रेम का इजहार किया और उसे पर शादी का दबाव बनाने लगा। इस पर जब ब्यूटी पार्लर में कार्य करने वाली युवती ने प्रेम एवं विवाह करने से मना कर दिया तो आरोपी आकाश ने युवती को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया और आत्महत्या करने की धमकी दी और वहां से चला गया। बाद में दो आरोपी आकाश एवं आदर्श उसके घर के सामने पहुंचकर फायरिंग कर के वहां से चले गए।

 

थाटीपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि युवती की शिकायत पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं।

CATEGORIES