नाश्ता करते हुए औंधे मुंह गिरा शख्स, हुई मौत

Subhash Kumar.
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में नाश्ता करते समय हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के एक कर्मचारी की औंधे मुंह गिर कर मौत हो गई है।
यह घटना मध्य प्रदेश के बैतूल जिले स्थित चिचोली ग्राम की है। जहां हाइवे सड़क का निर्माण कार्य कर रही कंपनी का एक श्रमिक (कर्मचारी) जसवंत बाबूलाल नाश्ता करने हेतु कामद बीकानेर मिष्ठान भंडार चिचोली में समोसे खाते समय औंधे मुंह टेबल से गिरा और फिर शरीर में कोई हलचल नहीं हुई।
वहां उपस्थित लोगों ने एंबुलेंस 108 को कॉल किया, परंतु! चिचोली में कई महीनों से बंद पड़ी एंबुलेंस 108 नहीं पहुंची। आनन फानन में 100 डायल के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर देखा तो जसवंत बाबूलाल के शरीर में कोई भी हरकत नहीं हो रही थी, पुलिस ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराना चाहा, लेकिन! डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की तलाशी लेने पर पुलिस को मृतक की जेब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली की एक पर्ची मिली है, जिसमें उसका नाम जसवंत बाबूलाल लिखा हुआ था। वहीं पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक को शायद हार्ट अटैक आया होगा इस कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन शव परीक्षण के उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। पुलिस के अनुसार मृतक जसवंत बाबूलाल मूलतः दतिया का निवासी था। वहीं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम सोनी के अनुसार मृतक की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है, जिसमें मानव का हृदय धड़कना बंद कर देता है। इन दिनों ऐसे कई मामले निकल सामने आ रहे हैं।