Bhind News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी कार

Bhind News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी कार

Subhash Kumar.

 

भिण्ड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार कार ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं कार चालक कार लेकर भागने की फिराक में था, जिससे कि कार अनियंत्रित होकर पलट गई और कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया वही कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया है।

घटना भिंड जिले के मेहगांव क्षेत्र अंतर्गत सोनी के पास की है। जहां शुक्रवार दिनांक 2 फरवरी 2024 को रात 8:00 बजे 70 वर्षीय बुजुर्ग लाखन सिंह, पुत्र देवी सिंह नरवरिया, निवासी जैतपुरा, रेल में सवार होकर आए और सोनी नामक स्टेशन पर उतरे। जिस समय वे पैदल ही अपने गांव की ओर जा रहे थे उसी समय तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी, सड़क पर गिरने के कारण बुजुर्ग की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

 

टक्कर मारने के बाद कार चालक घटनास्थल से भागने की फिराक में था और कार लेकर भागते समय कार अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। कर सवार एक अन्य व्यक्ति सौरभ सिंह सिकरवार, उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे उपचार हेतु नजदीकी के वही बुजुर्ग का शव परीक्षण करने की उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )