MP News: ग्वालियर में रोड़ के किनारे खड़ी कार में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

MP News: ग्वालियर में रोड़ के किनारे खड़ी कार में कंटेनर ने मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की हुई दर्दनाक मौत

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शिवपुरी हाईवे पर रोड किनारे खड़ी एक कार में एक अनियंत्रित कंटेनर ने पीछे से टक्कर मार दी। जिस से कार में मजदूरी के लिए जा रहे 10 में से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। रिश्ते में महिला और मृतक युवक आपस में देवर भाभी बताए जाते हैं। घटना के बाद मौके से भागे कंटेनर को सिरोल पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया है। पनिहार थाना पुलिस ने आरोपी कंटेनर चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से गाड़ी चलाकर दुर्घटना कारित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

इस हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं। जिन कोअस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक मजदूर रायपुर के रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे। दरअसल पनिहार थाना क्षेत्र के नयागांव तिराहे के पास शुक्रवार सुबह रोड किनारे एक कार लेबर को ले जाने के लिए खड़ी हुई थी। उस कार में दस लोग बैठे हुए थे। यहां सभी लोग रायपुर से ग्वालियर में मजदूरी करने के लिए आए हुए थे। तभी एक कंटेनर के ड्राइवर ने वाहन को तेजी लापरवाही से चलाते हुए कार के पीछे से टक्कर मार दी। कार में बैठे रज्जो नाम की महिला और पुरुष लक्खाराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।

 

हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कंटेनर चालक कंटेनर को लेकर भाग गया था। पुलिस ने वायरलेस मैसेज पर सिरोल इलाके में इस कंटेनर को ड्राइवर सहित पकड़ लिया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया और कंटेनर को जप्त कर लिया। वहीं पुलिस ने कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )