कलयुगी पिता का आतंक पति-पत्नी के झगड़े में 4 साल की बेटी की हुई मौत

कलयुगी पिता का आतंक देखने को मिल रहा है यह खबर मंदसौर के भानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की है जहां पति और पत्नी के झगड़े में एक चार साल की बच्ची की हो गई मौत आपको बता दें की पिता ने अपनी 4 साल की बच्ची को चंबल नदी के पुल से बच्ची को सीधा नदी में फेंक दिया जिसकी वजह से उसे बच्ची की मृत्यु हो गई।
घर वालों को जब संदेह हुआ तो पुलिस को सुबह 10:00 बजे के करीब खबर दी गई इसके बाद पुलिस ने पिता से पूछता आज चालू की जिसमें यह पता चला कि पिता ने बच्ची को पुल से नदी में फेंक दिया है इसके बाद पुलिस पूरे जोरों शोरों से गोताखोरों के साथ बच्ची के सब की तलाश शुरू कर दी है अभी भी एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू चल रहा है लेकिन अभी तक बच्ची का शव बरामद नहीं हो पाया है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक भानपुर के कोटडी बैंक निवासी रघुनंदन मीणा का अपनी पत्नी से विवाद होता ही रहता था आरोपी ने यह भी बताया कि झगड़े के बाद अक्सर पत्नी घर छोड़कर जाने की धमकी दिया करती थी पुलिस ने बताया कि पत्नी के तीन और बच्चे है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिता ने यह बताया है कि सोमवार को पति और पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद पिता रघुनंदन मीना सबसे छोटी बच्ची चेतन जिसकी उम्र 4 साल है उसे लेकर घर से बाहर चला गया था।
उसने गांधी सागर के बैक वॉटर पुल से बच्ची को नीचे फेंक दिया और इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा अगले दिन सुबह जब वह घर पहुंच तो उसके साथ वह छोटी बच्ची नहीं थी शंका होने पर पुलिस को सूचित किया गया फिर पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई जिसके बाद उसने यह बताया कि उसने बच्ची को पुल से नीचे फेंक दि
या है।