भिंड के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानकार हो जाएंगे हैरान।

भिंड मध्य प्रदेश राज्य में है जो अपने बिहार और उपजाऊ भूमि और घने वनों के लिए जाना जाता है आपको बता दें कि भिंड में आपको आठ तहसीलें देखने को मिलती है जो भिंड, अटेर, मेहगाँव, गोहद, मिहोना, लहार, गोरमी एवं रौन l इतिहास के अनुसार, भिंड नाम ऋषि भिंडी के नाम से रखा गया है।
भिंड में होती है डकैतियां
भिंड जिले में कई सौ वर्षो से लगातार लूटपाट की जा रही है आपको बता दें कि भिंड लुटेरों के लूटपाट से ग्रस्त है और इसकी सबसे बड़ी वजह है भिंड में बने हुए बीहड़ भव्य चंबल घुमावदार गहने व चौड़े पहाड़ जो देखने में ही बहुत ही डरावना लगता है आपको बता दें कि मुगल काल के दौर से ही यहां प्रशासन इन खतरों को रोकने में सफल रहा है और यहां लुटेरे आसानी से लूटपाट कर लिया करते थे आपको बता दे की सन 1959 से 1963 के दौर में अकेले भिंड जिले में ही 216 डाकू मार गिराए गए थे और 697 डाकू गिरफ्तार भी किए गए थे।
आपको बता दे की भिंड की मिट्टी अत्याधिक उपजाऊ है जहां आपको कई तरह की फैसले देखने को भी मिल जाती है आपको बता दें कि इसकी सबसे बड़ी वजह है वहां की प्रसिद्ध सिंध नदी है और सिंधु नदी की सहायक धाराओं की वजह से वहां की जमीन इतनी उपजाऊ है।
ऐतिहासिक धरोहर
आपको बता दें कि भिंड में आपको कई सारे ऐतिहासिक धरोहर भी देखने को मिल जाते हैं आपको बता दे की भिंड में आपको कई तरह के ऐतिहासिक पर्यटन स्थान देखने को मिल जाते हैं और यह है चारों तरफ से पर्यटन स्थान से घिरा हुआ है जो की ऐतिहासिक धरोहरों और इतिहास को अपने आंचल में समेटे हुए दिखाई पड़ता है लेकिन प्रशासन की अनदेखी और जनप्रतिनिधियों की गलतियों की वजह से भिंड में पर्यटन को बढ़ावा नहीं मिलता है लेकिन इसके अलावा भी यहां कई तरह की ऐसी कहानी प्रसिद्ध है जिसकी वजह से यह है जगह पर्यटन स्थल नहीं बन पा रहा है।