MP News: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर मनी दीपावली, ग्वालियर में 11000 दीप एक साथ जलाए गए, ऊर्जा मंत्री रहे मौजूद

ग्वालियर। रविवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में किला तलहटी पर स्थित लक्ष्मण तलैया पर दीपावली मनाई गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे। कार्यक्रम में 11000 दीप जलाकर खुशियां मनाई गई। एक समय ऐसा लगा जैसे दीपावली का त्यौहार आ गया हो। आपको बता दें की लक्ष्मण तलैया पर हर साल दीपावली के दिन दीप प्रचलित किए जाते हैं। इस बार बिना दीपावली के ही लक्ष्मण तलैया पर दीपावली मनाई जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारंभ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने किया। इस कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। स्थानीय लोग और ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लक्ष्मण तलैया पर आयोजित कार्यक्रम में रामलला के मंदिर में बैठकर भजन कीर्तन भी किया। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश का माहौल राममय में हो चुका है।
इससे पहले मंत्री प्रदुमन तोमर ने लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित मंदिरों में पूजा-अर्चना की और दीपदान के बाद भगवान श्रीराम की आरती उतारी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने भगवान श्रीराम, जानकी एवं हनुमानजी के जयकारे लगाए। लक्ष्मण तलैया परिसर में स्थित राम-जानकी मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, भगवान बराह मंदिर, हनुमानजी मंदिर व भोलेनाथ जी के मंदिर और लक्ष्मण तलैया 11 हजार दीपों से जगमग हो गए।