MP News: पुलिसकर्मी थाने में बैठकर खेल रहे थे ताश , अचानक सिविल ड्रेस में पहुंच गए एसपी साहब…

गुना। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने अचानक पुलिस थानों को चेक किया , इस दौरान पुलिस अधीक्षक अचानक कैंट थाने पहुंच गए यहां पर कुछ पुलिसकर्मी ताश खेल रहे थे। एसपी को सिविल ड्रेस में देखकर पुलिसकर्मी कुछ समझ नहीं पाए। लेकिन जैसे ही पुलिसकर्मियों को पता चला कि उनके सामने जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक खड़े हैं तो उनके होश उड़ गए। एसपी ने प्रधान आरक्षक कृष्णपाल सिंह रघुवंशी आरक्षक गोविंद रघुवंशी और राहुल के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए तीनों को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी है और कहा है कि अगर कोई भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी अगर संदिग्ध गतिविधि में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को पूरी ईमानदारी और निष्पक्ष भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं।