ग्वालियर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिस हिल स्कूल के एलुमिनी मीट का आयोजन धूमधाम से किया गया

ग्वालियर। महानगर ग्वालियर के प्रतिष्ठित विद्यालय मिस हिल स्कूल का एलुमिनी मीट का आयोजन संस्था के पड़ाव स्थित कैंपस में धूमधाम से किया गया। दो सत्रीय इस भव्य आयोजन में 1968 से 2023 बैच के 250 से अधिक पूर्व छात्र लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिले। पहले सत्र में पूर्व छात्रों के परिचय के साथ शिक्षको का शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया। एक अवसर पर पूर्व छात्रों ने अपने अपने क्लास रूम में जाकर पुरानी यादें व अनुभव साझा किए। तथा सभी ने स्कूल को घूमा स्कूल कैंपस में घूमने के बाद सभी को पता चला कि आज स्कूल ने कितनी तरक्की कर ली है और कितना स्कूल भर चुका है और इतने बड़े-बड़े लोग जो आज देश-विदेश से आए थे। वह सभी यहां पर जुड़े और यह भी पता चला कि कितने उन्नति कर चुके हैं स्कूल के बच्चे कोई डॉक्टर बन गया कोई इंजीनियर बन गए कोई एसपी बन गए कोई कलेक्टर बन गए।
इसके अलावा 10th, 12th के बच्चे जो उत्तेजना हुए थे उनको अवार्ड दिया गया 10000 की चेक दी गई। उसके कई एल्यूमिनी ने स्कूल के नए कैंपस के लिए सहयोग करने के लिए भी आश्वासन दिया
द्वितीय सत्र में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें संस्था के छात्र छात्राओं ने कई गानों पर अपनी नृत्य की प्रस्तुतियां दीं, काव्य पाठ किया साथ ही पूर्व छात्रों स्टेज से गीत गाए तथा बहुत सारे लोगों ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया वह अलग-अलग तरीके के व्यंजनों का लुफ्त उठाया जो बाहर से कई तरीके के व्यंजन के स्वादिष्ट भोजन के लिए बाहर से आगरा आया हुआ हलवाई आए हुए थे उन्होंने अलग-अलग तरीके के व्यंजन खिलाएं।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में छात्र डीजे व बैंड द्वारा बजाईं फिल्मी धुनों पर जम पर थिरके। तथा इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जो ऑर्गेनाइजिंग कमेटी में जैसे प्रिंसिपल Dr SP Singh सर ,हरीश पाल ,डॉ गौरव त्रिपाठी डॉ प्रशांत लारिया डॉ समीर गोखले, डॉ राहुल सप्रा, अजय पाटिल, वरुण अग्रवाल, नितिन मांगलिक जी,संजय बंसल, दीपक दीपक तोमर, मुजीब खान,शंकर ला आदि उपस्थित थे