ग्वालियर में आखिर इस महिला TI ने ऐसा क्या कर दिया, मजदूर मांगने लगे मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु…. जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं। आपको बता दें कि यहां पर कुछ मजदूरों ने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की है और गिरवाई थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मजदूरों ने कहा कि थाना प्रभारी प्रीति भार्गव उनको जबरन मुचलका भरवाकर आरोपी बना रही है।
यह पूरा मामला ग्वालियर के गिरवाई थाना का है। ग्वालियर की गिरवाई थाना प्रभारी प्रीति भार्गव पर मजदूर कल्याण सिंह ने जबरन मुचलका भरवाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की भी मांग की है। इसके साथ ही महाराज सिंह तोमर नाम के मजदूर ने भी थाना प्रभारी प्रीति भार्गव के खिलाफ ग्वालियर एसपी से शिकायत की है और टीआई प्रीति भार्गव पर जबरदस्ती मुचलका भरवाने का आरोप लगाया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश