मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में किया गया विभागों का बंटवारा

Subhash Kumar.
मध्य प्रदेश विधानसभा के मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा किया जा चुका है। मध्य प्रदेश के सभी मंत्रियों को उनका दायित्व उन्हें सौंप दिया गया है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव एवं दोनों डिप्टी सीएम सहित सभी मंत्रियों की जिम्मेदारी निश्चित कर दी गई है। इस क्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सामान्य प्रशासन विभाग सहित कई अन्य विभाग अपने पास ही रखे हैं। जिनमें प्रमुख रूप से सामान्य प्रशासन, जेल, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, गृह, खनिज संसाधन, नर्मदा घाटी विकास, जनसंपर्क, विमानन, प्रवासी भारतीय एवं लोक सेवा प्रबंधन सहित ऐसे विभाग जो किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं।

साभार गूगल
इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को वित्त, वाणिज्यिक कर योजना एवं सांख्यिकी विभाग दिया गया है और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सहित चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग दिया गया है। सभी मंत्रियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपते हुए विभाग का बंटवारा किया जा चुका है। मध्य प्रदेश में अब मंत्रिमंडल का गठन होने के उपरांत सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंप दी गई है।