हाइवा की टक्कर से ऑटो पलटी, पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

हाइवा की टक्कर से ऑटो पलटी, पांच लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Subhash Kumar.

सीधी.  मध्यप्रदेश के सीधी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवपुरवा में तेज रफ्तार वाहनों का कहर देखने को मिला है। सीधी की ओर से शिवपुरवा की ओर जा रहे ऑटो को शिवपुरवा की ओर से सीधी की ओर आ रहे हाईवा ट्रक ने टक्कर मार दी है।

साभार गूगल

दुर्घटना इतनी भयावह थी कि टक्कर लगने से ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं घटना की जानकारी प्रशासन को लगता ही घटनास्थल पर जिला कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा सहित समस्त पुलिस बल पहुंच गया एवं स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

विज्ञापन

मृतकों को जिला चिकित्सालय में ले जाकर उनका शव परीक्षण कराया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना होने के बाद ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जितना शुरू हो गई जिससे कि हजारों की संख्या में लोग वहां उपस्थित हो गए।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )