सांता को भेज दो सांता कुंज, क्रिसमस को लेकर बोले बागेश्वर बाबा

सांता को भेज दो सांता कुंज, क्रिसमस को लेकर बोले बागेश्वर बाबा

Subhash Kumar.

कटनी.  बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्रिसमस के त्यौहार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सांता को सांता कुंज भेज दो। उन्होंने आगे कहा कि उनकी आबादी मात्र 2% है तो भी वह रामनवमी नहीं मना सकते हैं, तो हम 98% हो करके उनके त्यौहार क्यों मनाएं?

 

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पर्चा तो मात्र एक बहाना है, असल में प्रमुख उद्देश्य भारत देश के हिंदुओं को जगाना है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी मत, पंथ या मजहब की बुराई नहीं करते हैं, हम केवल अपने सनातन धर्म का प्रचार कर रहे हैं। अब ऐसे में किसी को चाहे मिर्ची लगे या बुरा लगे, हमें उससे क्या? जब तक इस तन में प्राण रहेंगे श्री राम के नाम का झंडा गाड़ कर रहेंगे।

साभार गूगल

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसके पूर्व दावा किया था कि भारत शीघ्र ही हिंदू राष्ट्र बनेगा। उन्होंने कहा है कि शक्ति प्राप्त कर सरकार बनाना हमारा लक्ष्य नहीं है। परंतु यदि कोई हमें समर्थन देना चाहता है तो उनका स्वागत है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हम सभी हिंदुओं को हमारा समर्थन करने के लिए कहा करते हैं भारत शीघ्र ही एक हिंदू राष्ट्र बनेगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )