कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी भंग, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह बोले जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी करते रहेंगे काम …

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है , मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि आगामी आदेश तक जिला अध्यक्ष और प्रभारी काम करते रहेंगे अब नए सिरे से नियुक्तियां होंगी। बता दें की कुछ दिन पहले ही कांग्रेस ने जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है और रणदीप सुरजेवाला की जगह भंवर जितेंद्र सिंह को मध्य प्रदेश का प्रभारी बना दिया है। भोपाल में मंगलवार को जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस कार्यालय में सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि यह समय चुनौती भरा है। लेकिन असंभव कुछ नहीं है, हम समर्पण भाव से मैं नहीं हम को सर्वोपरि मानकर एकजुटता के साथ काम करेंगे। इसी के साथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह का कहना है कि अब नए सिरे से नियुक्तियां की जाएगी। मंगलवार को भोपाल के कांग्रेस कार्यालय में बैठक की गई इसमें जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौजूद रहे।