चलती ट्रेन में महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

चलती ट्रेन में महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Subhash Kumar.

कटनी.  मध्य प्रदेश के कटनी से सतना के बीच चलने वाली ट्रेन में रविवार के दिन एक युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया है कि आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद खुद को टॉयलेट में बंद कर लिया था। दुष्कर्म के आरोपी कमलेश कुशवाहा, निवासी बांदा, उत्तर प्रदेश ने कटनी से चलने वाली ट्रेन में ट्रेन के चलते समय ही बाथरूम के लिए टॉयलेट गई हुई महिला के साथ मारपीट करते हुए टॉयलेट के भीतर ही बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया।

 

घटना कारित करने के बाद आरोपी ने अपने आप को टॉयलेट में बंद कर लिया था जिसके बाद जीआरपी काफी देर तक आरोपी को बाहर नहीं निकाल पाई। कड़ी मशक्कत करने के बाद ट्रेन के टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर दुष्कर्म के आरोपी को बाहर निकाला गया। दुष्कर्म के आरोपी को रीवा स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए कटनी जीआरपी को सौंपा गया है। फिलहाल कटनी जीआरपी ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )