सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारों को फांसी दिलाने हेतु शिवासैनिकों ने गोपद बनास एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Subhash Kumar.
Sidhi . राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की छलपूर्वक हत्या करने वालों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गोपद बनास एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है।
शिवसेना मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जिस प्रकार से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या हुई है वह बहुत ही दु:खद एवं शर्मनाक है। अपराधियों ने उन्हें चल पूर्वक गोली मारी है। सरकार इन अपराधियों को जेल में रखकर जनता का पैसा बर्बाद ना करें और इन्हें अति शीघ्र फांसी की सजा सुनाई जाए।
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष की अगुवाई में संभागीय उपाध्यक्ष जैनेंद्र गुप्ता एवं जिला उपाध्यक्ष संत कुमार केवट सहित अन्य कई शिव सैनिक उपस्थित रहे।