सीधी जिले में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

Subhash Kumar.
सीधी जिले में दिन गुरुवार दिनांक 7 दिसंबर 2023 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान कलेक्टर साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रविंद्र वर्मा एवं अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कल्याण संयोजक जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बैद्यनाथ सोनी ने प्रतीक ध्वज लगाया।
इस अवसर पर शासकीय सेवकों द्वारा सैनिक कल्याण कोष के लिए सहयोग राशि भी उपलब्ध कराई गई इसके साथ ही वैद्यनाथ सोनी ने विभिन्न कार्यों में जाकर कार्यालय प्रमुख एवं शासकीय सेवकों को प्रतीक के रूप में झंडा लगाकर झंडा निधि में दान राशि प्राप्त की।
गौरतलब है कि 7 दिसंबर को हर वर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। झंडा निधि में एकत्रित होने वाली राशि का उपयोग सैन्य कर्मियों एवं उनके परिजनों के लिए संचालित कल्याण कार्यक्रमों के द्वारा किया जाता है। झंडा निधि में साधारण नागरिकों द्वारा दी गई स्वैच्छिक धन राशि का अपनी सेना के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना दर्शाता है।