कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर ने सुनी 10 आवेदकों की समस्याएं, किया गया निराकरण

कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर ने सुनी 10 आवेदकों की समस्याएं, किया गया निराकरण

Subhash Kumar.

सीधी. मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 की प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत कलेक्ट्रेट कार्यालय सीधी में जिला कलेक्टर साकेत मालवीय ने 10 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

विधानसभा निर्वाचन संपन्न होने के उपरांत जनसुनवाई का कार्य पुनः से प्रारंभ हो चुका है। और ऐसे में जिला कलेक्टर साकेत मालवीय ने दिन मंगलवार, दिनांक 5 दिसंबर 2023 को 10 आवेदकों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया है।

जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्हें शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन से किसी प्रकार की कोई समस्या हो रही है या फिर वह किसी कारण से लाभ से वंचित रह गए हैं, ऐसे लोग जनसुनवाई में अपना आवेदन दे सकते हैं। सभी के आवेदनों पर त्वरित संज्ञान लेकर संबंधित शिकायतों का निराकरण करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )