मध्य प्रदेश में मतगणना से एक दिन पहले सिंधिया का बड़ा बयान आया सामने, देखें क्या बोले

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा हमें ऊर्जा प्रदान करता है। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज मेरा अयोध्या का दौरा है। इसलिए मुझे अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए योगी जी के साथ पहुंचना है, इसके बाद फिर से ग्वालियर आकर ग्वालियर एयरपोर्ट का भी निरीक्षण करना है आपको बता दें कि शनिवार को सिंधिया ने ग्वालियर में पत्रकारों से बातचीत की है।