जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीधी जिले के स्ट्रांग रूम परिसर की सतत निगरानी के लिए राजपत्रित अधिकारी हेतु संशोधित आदेश किया जारी

Subhash Kumar.
सीधी. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना दिनांक 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 8:00 बजे से शासकीय संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय सीधी में आयोजित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा दिनांक 19 नवंबर 2023 को जारी आदेश में दिन गुरुवार दिनांक 30 नवंबर 2023 को आंशिक रूप से संशोधन करते हुए स्ट्रांग रूम परिसर की सतत निगरानी हेतु राजपत्रित अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आंशिक रूप से संशोधित हुए आदेश के अनुसार 28 नवंबर 2023 से 2 दिसंबर 2023 तक सीधी के वन परिक्षेत्र अधिकारी रविंद्र नाथ तिवारी के स्थान पर सीधी के वन क्षेत्रपाल पवन कुमार ताम्रकार को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में आदेशित किए गए राजपत्रित अधिकारी यथावत रहेंगे।