निर्वाचन आयोग के एप और वेबसाइट पर मिलेंगे चुनाव परिणाम

Subhash Kumar.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान की प्रक्रिया 17 नवंबर 2023 को पूर्ण हुई थी, इसके बाद अब 3 दिसंबर 2023 को मतगणना की जाएगी।
मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश के 52 जिलों के सभी मतगणना स्थलों में 3 दिसंबर 2023 को प्रातः 08:00 बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।
मतगणना के प्रत्येक चरण के विधानसभावार परिणाम प्रदर्शित होंगे। सर्वप्रथम प्रातः 08:00 बजे से डाक मत पत्रों की गणना की जाएगी, उसके उपरांत 08:30 बजे से ईवीएम मशीन के मतों की गणना प्रारंभ होगी। विधानसभा चुनाव के मतगणना के परिणामों को वोटर हेल्प लाइन एप और भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in पर आम नागरिक देख सकेंगे। इसके साथ ही https://ceomadhyapradesh.nic.in वेबसाइट पर भी मतगणना के परिणाम दर्शाए जाएंगे, जिसे आम नागरिक देख सकेंगे।