सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: किराए के मकान से चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। छापामार कार्रवाई में पुलिस ने एक महिला दलाल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला लंबे समय से जिस्मफरोशी का धंधा चला रही थी। विरोध करने पर कॉलोनी की महिलाओं से बदतमीजी और गालियां तक दी जाती थीं। तंग आकर सभी महिलाएं गोहलपुर थाने पहुंचीं और लिखित शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मकान में छापा मार दिया।
बताया जा रहा है कि यह महिला दलाल अपने घर आने वाले ग्राहकों को कभी पति, तो कभी रिश्तेदार बताकर लोगों को गुमराह करती थी। जब मोहल्लेवालों ने इस गोरखधंधे की शिकायत मकान मालिक से की, तो उसने कार्रवाई के बजाय उल्टा “अपना काम करो” कहकर लोगों को चुप कराने की कोशिश की।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और फरार लोगों की तलाश जारी है। जबलपुर पुलिस इस पूरे मामले में और भी खुलासे कर सकती है।
