ग्वालियर में बुधवार को 12वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित

ग्वालियर में बुधवार को 12वीं तक के छात्रों के लिए अवकाश घोषित

ग्वालियर. जिले में बुधवार, 15 अक्टूबर को कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने आदेश जारी किया है।

यह निर्णय जिले में संभावित स्थानीय आयोजन और यातायात व्यवस्था बाधित होने की आशंका को देखते हुए लिया गया है, ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उनके हित प्रभावित न हों।

आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी रहेगी। हालांकि, सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्य संपादित करेंगे।

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )