रतनगढ़ माता मंदिर की दान पेटियों से बरसे नोट– 30 लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषण मिले

रतनगढ़ माता मंदिर की दान पेटियों से बरसे नोट– 30 लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषण मिले

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शारदीय नवरात्रि के बाद मंगलवार को रतनगढ़ माता मंदिर की दान पेटियां खोली गईं। पेटियों से 28 लाख 45 हजार रुपये नकद, करीब ढाई लाख रुपये के सिक्के और सोने-चांदी के आभूषण मिले। कुल मिलाकर 30 लाख रुपये से अधिक की राशि और आभूषण बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार, रुपये और आभूषण की गिनती का कार्य सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम तक चला। इस दौरान लगभग 200 कर्मचारियों की टीम लगाई गई थी। पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व तहसीलदार राजेंद्र जाटव ने किया। गिने गए रुपये और आभूषणों को सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा।

बताया गया है कि आगामी दीपावली पर भाई दूज के अवसर पर रतनगढ़ माता मंदिर परिसर में लख्खी मेला आयोजित होगा। इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )