दतिया में पुरानी जेल के पीछे चली गोलियां : आपसी रंजिश में युवक लहूलुहान, जिला अस्पताल में भर्ती

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शनिवार देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी जेल के पीछे आपसी रंजिश के चलते फायरिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई। इस घटना में एक युवक को गोली लग गई, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक चंद्रशेखर रायकवार पिता तुलसीदास अपने घर पर मौजूद था। तभी पड़ोसी जितेंद्र वर्मा उर्फ गिट्टे ने फोन कर उसे बुलाया। परिजनों के मुताबिक, चंद्रशेखर उसके लिए खाना लेकर गया था। लेकिन मौके पर पहुंचते ही गिट्टे और उसके साथियों ने अचानक फायरिंग कर दी।
गोली चंद्रशेखर के पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घायल युवक ने किसी तरह अपने परिजनों को फोन कर सूचना दी। परिजन तत्काल पहुंचे और उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। टीआई धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। मुख्य आरोपी जितेंद्र वर्मा उर्फ गिट्टे और उसके साथी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है।
