भिण्ड में पुलिस का कमाल: 5 महीने पुरानी चोरी सुलझाई, 3 लाख का माल मिला

भिण्ड। (इमरान अली खान की रिपोर्ट): मध्य प्रदेश के भिंड जिले की अटेर पुलिस ने पाँच माह पुरानी चोरी का खुलासा करते हुए चोर सहित सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। ग्राम अंगदपुरा में 23 अप्रैल की रात हुई चोरी की रिपोर्ट फरियादी ने 24 अप्रैल को दर्ज कराई थी। लंबे समय तक सफलता न मिलने से ग्रामीणों में असंतोष था।
28 सितंबर को रामनरेश यादव की अटेर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापना हुई। महज 7 दिन में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरी का खुलासा कर लिया। बरामद माल में झुमकी, दो अंगूठी, सोने की जंजीर और मंगलसूत्र सहित करीब 3 लाख रुपये का सामान शामिल है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनरेश यादव सहित पुलिस टीम के ब्रजेन्द्र सिंह तोमर, रामशरण शर्मा, मुनेंद्र राठौर, सत्यवीर सिंह, आनंद सिंह (सायबर), नीरज, विनय, नरेंद्र, सोनेन्द्र, पद्म, देवेश, सरजीत सिंह, संजय सिंह और ब्रजमोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
