ग्वालियर में रावण पुतला दहन का विरोध, वरिष्ठ अधिवक्ता ने जताई आपत्ति, कहा – वह विद्वान पंडित थे पुतला जलाना गलत है

ग्वालियर में रावण पुतला दहन का विरोध, वरिष्ठ अधिवक्ता ने जताई आपत्ति, कहा – वह विद्वान पंडित थे पुतला जलाना गलत है

ग्वालियर। प्रदेश के कई जिलों में रावण के पुतले के दहन का विरोध हो रहा है और यह विरोध की लहर अब ग्वालियर तक पहुँच गई है। रक्षक मोर्चा के संरक्षक एवं हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने कहा कि रावण के पुतले का दहन नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे एक विशेष समाज आहत होता है।

अनिल मिश्रा ने बताया कि रावण एक विद्वान पंडित थे और जो कुछ हुआ, वह भगवान की लीलाओं के कारण हुआ। ऐसे में रावण का पुतला जलाना उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर पहले सरकारों से निवेदन करेंगे कि अगले वर्ष सार्वजनिक रूप से पुतला दहन न किया जाए। अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती है, तो वह न्यायालय का सहारा लेंगे और वहां अपनी बात रखेंगे।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus ( )