दतिया कलेक्टर दंपत्ति ने कन्याओं के चरण पखारे, भोज कराकर दिए उपहार

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): शारदीय नवरात्रि की नवमी पर वार्ड क्रमांक 34 स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में कन्या पूजन एवं भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखेडे एवं उनकी धर्मपत्नी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कलेक्टर दंपत्ति ने बालिकाओं का विधिवत पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उपहार भी प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने आशीर्वाद भी प्राप्त किया। बता दें कि उक्त आंगनवाड़ी केंद्र को कलेक्टर एवं उनकी धर्मपत्नी ने गोद लिया है।
इस अवसर पर कलेक्टर वानखेडे ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने आगे कहा कि “शारदीय नवरात्रि हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है। कन्या पूजन और भोज के माध्यम से समाज में नारी शक्ति के सम्मान का संदेश दिया जाता है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश
