भाण्डेर पुलिस की बड़ी दबिश: 6 जुआरी रंगेहाथ पकड़े, 50 हजार नकद और 2 बाइक जब्त

दतिया। (शाहिद कुरेशी की रिपोर्ट): जिले में चल रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में 28 सितंबर को भाण्डेर थाना पुलिस ने जुआ-सट्टा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की।
एसडीओपी भाण्डेर पूनमचंद यादव के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सेतोल के पास दबिश दी। यहां मौके पर 6 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से 50 हजार रुपये नगद और 2 मोटरसाइकिल जब्त की हैं।
पकड़े गए जुआरी –
सुनील वंशकार
प्रतिपाल सिंह
हरिराम कुशवाह
शिवम यादव
अन्नु राजपूत
हरीश राजपूत
थाना भाण्डेर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक कोमल परिहार के साथ उप निरीक्षक अनुरुद्ध सिंह, उप निरीक्षक महेश यादव, प्रधान आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक मिथुन, महेश गौंड, महेश कौरव, विशाल, गादीपाल, राजीव, वीरप्रताप, पुष्पेन्द्र यादव और दीपक की सराहनीय भूमिका रही।
